दिल्ली के पंजाबी बाग में व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या

36
197

पश्चिमी दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में एक अज्ञात व्यक्ति ने 30 वर्षीय व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, यह घटना रविवार और सोमवार की मध्यरात्रि को हुई। पुलिस नियंत्रक्ष को फोन से सूचना प्राप्त होने के बाद एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मंगोलपुरी के रहने वाले पीड़ित मोनू को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस के मुताबिक, इस संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच के लिए कई टीमों का गठन किया गया है। अधिकारी ने बताया कि मोनू जूते बनाने की फैक्टरी में काम करता था।

36 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here