सीएम केजरीवाल की बड़ी घोषणा, आग से मरने वालों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा देगी दिल्ली सरकार

30
134

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यहां अलीपुर क्षेत्र में एक पेंट फैक्टरी में आग लगने की घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की शुक्रवार को घोषणा की। इस अग्निकांड में 11 लोगों की मौत हुई है। मुख्यमंत्री ने बृहस्पतिवार शाम लगी आग के बाद की स्थिति का जायजा लेने के लिए घटनास्थल का दौरा भी किया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को घटना में प्रभावित लोगों से मुलाकात की और उनके लिए आर्थिक सहायता की घोषणा की।

केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा, मृतकों के परिवारों के प्रति हमारी पूरी सहानुभूति है। हम मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा देंगे। दो लोग मामूली रूप से झुलसे हैं और उन्हें 20-20 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। इसके अलावा जो लोग गंभीर रूप से झुलसे हैं, उन्हें दो-दो लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आग की वजह से आसपास की जिन दुकानों और घरों को नुकसान पहुंचा है, उन्हें भी सरकार की नीति के मुताबिक मुआवजा दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा, हम पूरी तरह से जली हुई दुकानों और घरों को हुए नुकसान का आकलन करेंगे। मैंने अभी जिलाधिकारी को बताया है और सरकार की नीति के अनुसार जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे आरोप लग रहे हैं कि दमकल की गाड़ियों को घटनास्थल पर पहुंचने में विलंब हुआ। उन्होंने कहा, मैं इसकी जांच का आदेश दूंगा और जो भी इसमें दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा।

रिहायशी इलाके में यह फैक्टरी कैसे चल रही थी। इसकी भी जांच की जाएगी। इसमें जल्द ही कार्रवाई होगी। भाजपा की दिल्ली इकाई ने एक बयान में कहा कि सचदेवा ने मृतकों के अंतिम संस्कार के लिए 50-50 हजार रुपये और घायलों के इलाज के लिए 25-25 हजार रुपये की सहायता की घोषणा की है। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने मांग की कि केजरीवाल सरकार मृतकों के परिवारों को 25-25 लाख रुपये और घायलों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा दे। सचदेवा ने आरोप लगाया कि आग लगने के पीछे का कारण कारखाना लाइसेंसिंग विभाग और आप शासित दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में भ्रष्टाचार है। एमसीडी ने एक बयान में कहा कि जिस घर में आग लगने की घटना हुई, उसका इस्तेमाल अवैध रूप से रासायनिक पेंट के मिश्रण के लिए किया जा रहा था। इसने कहा कि पड़ोसियों ने बताया कि घर का इस्तेमाल हाल ही में पेंट मिलाने के लिए किया जाने लगा था। अधिकारियों ने बताया कि बाहरी दिल्ली के अलीपुर इलाके में पेंट फैक्टरी में आग लगने से 11 लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

30 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here