लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, गौरव वल्लभ ने दिया इस्तीफा

41
180

कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने बृहस्पतिवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और कहा कि वह पार्टी में सनातन विरोधी नारे नहीं लगा सकते। वल्लभ ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को त्यागपत्र भेजा। उन्होंने इसकी प्रति सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा किया। वल्लभ ने कहा कि पार्टी जिस तरह से दिशाहीन होकर आगे बढ़ रही है वह सहज महसूस नहीं कर रहे हैं। वल्लभ ने कहा, मैं न तो सनातन विरोधी नारे लगा सकता हूं और ना ही सुबह शाम वेल्थ क्रिएटर को गाली दे सकता हूं। इसलिए पार्टी के सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं। वल्लभ पिछले कई महीनों से पार्टी की ओर से टेलीविजन कार्यक्रम में शामिल नहीं हो रहे थे और लंबे समय से उनकी कोई प्रेस वार्ता भी नहीं हुई थी।

41 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here