एक जून से दिल्ली-हो ची मिन्ह के लिए उड़ान सेवा शुरू करेगी एयर इंडिया

28
141

एयर इंडिया एक जून से राष्ट्रीय राजधानी से वियतनाम के हो ची मिन्ह शहर के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू करेगी। एयरलाइन की ओर से बुधवार को जारी बयान के अनुसार, एयरलाइन सप्ताह में पांच दिन सोमवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को उड़ानें संचालित करने के लिए ए320 नियो विमान का इस्तेमाल करेगी। बयान में कहा गया है, नई सेवा अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन और यूरोप के यात्रियों को दिल्ली होकर वियतनाम जाने की सुविधा भी मुहैया कराएगी। एयर इंडिया वर्तमान में सिंगापुर, बैंकॉक और फुकैट (थाइलैंड) और यांगून (म्यामां) के लिए सीधी उड़ाने संचालित करती है।

28 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here