भाजपा केजरीवाल को जेल भेज सकती है, उनके विचारों को कैद नहीं कर सकती, असम में बोले पंजाब सीएम भगवंत मान

31
181

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल में डाल सकती है लेकिन उनके विचारों को कैद नहीं कर सकती। मान ने यहां एक चुनावी रैली में कहा कि जिस विचार के साथ आम आदमी पार्टी (आप) काम करती है वह दिल्ली और पंजाब में नजर आता है। भाजपा पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, ”वे एक केजरीवाल को गिरफ्तार कर सकते हैं, लेकिन देश भर में हजारों लोग हैं जो पार्टी सिद्धांतों का पालन कर रहे हैं…।” मान ने कहा, ”उन्हें लगता है कि केजरीवाल को जेल भेज देने से आप खत्म हो जाएगी। लेकिन, वे उनके विचारों को कैसे कैद करेंगे?” केजरीवाल को दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार किया है। वह 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में हैं और फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं।

पंजाब के मुख्यमंत्री ने डिब्रूगढ़ संसदीय क्षेत्र से आप के उम्मीदवार मनोज धनोवर के लिए रैली को संबोधित किया। मान ने दावा किया कि भाजपा ”झूठ पर झूठ” बोल रही है, लेकिन लोगों को एहसास हो गया है कि ऐसा नहीं चल सकता। उन्होंने कहा कि 2015 में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि तत्कालीन कांग्रेस मंत्री हिमंत विश्व शर्मा असम के सबसे भ्रष्ट व्यक्ति हैं। मान ने कहा, ”हालांकि, शर्मा (असम के मुख्यमंत्री) अब बेदाग हैं क्योंकि वह भाजपा की वॉशिंग मशीन में प्रवेश कर चुके हैं, लेकिन वे कब तक लोगों को बेवकूफ बनाएंगे?” आप नेता ने कहा कि शर्मा कांग्रेस शासन के दौरान असम के शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्री थे, लेकिन ”उन्हें गुणवत्तापूर्ण स्कूल और अस्पताल बनाने से किसने रोका।” मान ने कहा, ”मुझे बताया गया है कि असम में 8,000 सरकारी स्कूल बंद कर दिए गए क्योंकि वहां कोई छात्र नहीं था। बच्चे सरकारी स्कूलों में क्यों नहीं जा रहे हैं क्योंकि इसकी खराब हालत के कारण माता-पिता का विश्वास खत्म हो गया है।

मान ने दावा किया कि दिल्ली और पंजाब में आप सरकार ने गुणवत्तापूर्ण स्कूल के बुनियादी ढांचे का निर्माण किया है और ”अब माता-पिता अपने बच्चों को निजी स्कूलों से निकालकर सरकारी स्कूलों में दाखिला दिला रहे हैं। आप के उम्मीदवारों की जीत होने पर असम में भी ऐसा ही होगा।” पंजाब के मुख्यमंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा ने असम में चाय बागान श्रमिकों की दैनिक मजदूरी मौजूदा 250 रुपये से बढ़ाकर 350 रुपये करने का अपना वादा नहीं निभाया। मान ने कहा, ”आप यह सुनिश्चित करेगी कि चाय बागान श्रमिकों को 450 रुपये वेतन दिया जाए। हम इससे अधिक का वादा नहीं करेंगे क्योंकि केजरीवाल की सोच बहुत स्पष्ट है कि हमें केवल वही घोषणा करनी चाहिए जो हम पूरा कर सकते हैं।” मान ने कहा कि भाजपा नीत सरकार ने असम के छह समुदायों-आदिवासी, ताई अहोम, मोरन, मटॉक, चुटिया और कोच राजवंशी को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने का वादा किया था लेकिन वे अपना वादा निभाने में विफल रहे। उन्होंने कहा, हालांकि, हम राज्य के मूल लोगों की इस वास्तविक मांग को पूरा करेंगे।

31 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here