आतंकवाद के प्रति कांग्रेस का रवैया नरम : निर्मला सीतारमण

0
33

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि आतंकवाद के प्रति उसका रुख ‘नरम’ रहा है। वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा, ‘आपने कांग्रेस की अगुवाई वाले संप्रग के दस साल के शासनकाल के दौरान देखा कि कैसे आतंकवादी हमलों को बर्दाश्त किया गया…. उपयुक्त जवाब नहीं दिया गया।’ उन्होंने यहां आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के युवाओं के साथ संवाद के दौरान कहा, ‘वे इस हद तक पाकिस्तान को डोजियर भेजने में यकीन करते थे कि आपको स्मरण आएगा कि मुंबई में हमला कराने वालों को को दंडित नहीं किया गया।’

सीतारमण ने कहा, ‘इसलिए, आतंकवाद के प्रति कांग्रेस पार्टी का रवैया हमेशा कमजोर एवं नरम रहा है।’ इससे पहले दिन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर 26/11 के आतंकवादी हमले के बाद इस डर से कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया कि उसका ‘वोटबैंक’ खिसक जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि जम्मू कश्मीर के लोगों ने कांग्रेस की ‘कमजोर मानसिकता’ के कारण दशकों तक संघर्ष किया है। सीतारमण ने कहा, ‘भारत उस दौर को कभी नहीं भुला पाएगा जब देश में बार-बार आतंकवादी हमले होते थे और कांग्रेस के नेता आतंकवाद के अपराधियों के साथ बैठा करते थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here