कृत्रिम मेधा को असली काबिलियत पर हावी नहीं होने देना है: नकवी

28
154

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने शुक्रवार को कहा कि ‘कृत्रिम मेधा’ (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) को ‘असली काबिलियत-कौशल’ पर हावी होने से बचाने की जरूरत है। नकवी ने यहां ‘अंतरराष्ट्रीय सर्कस महोत्सव’ में यह भी कहा कि ”आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस” की प्रौद्योगिकी असली काबिलियत को बंधक नहीं बना सकती। उन्होंने कहा, ”आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस” के माहौल में कला, काबिलियत और कौशल से इसका सीधा मुकाबला है। हमें ‘कृत्रिम मेधा’ (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) को ‘असली काबिलियत-कौशल’ पर हावी होने से बचाना है।” नकवी ने यह भी कहा कि सर्कस कला को प्रोत्साहन वक्त की जरूरत है, ताकि यह कला फिर से ऊंचाइयों को छू सके।

28 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here