लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन से पहले ओम बिरला ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात

40
190

राजस्थान के कोटा से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद ओम बिरला ने दोबारा लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का उम्मीदवार बनाये जाने की खबरों के बीच मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। राजग के कई सूत्रों ने कहा कि बिरला 18वीं लोकसभा के अध्यक्ष पद के लिए सत्तारूढ़ गठबंधन के उम्मीदवार हो सकते हैं। सूत्रों ने बताया कि विपक्ष संभवत: अध्यक्ष पद के लिए अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं करेगा, जिसके परिणामस्वरूप बिरला के निर्विरोध निर्वाचित होने की पूरी संभावना है। इस बीच लोकसभा उपाध्यक्ष का पद विपक्ष को दिए जाने की मांग के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि अब तक सरकार की ओर से इस विषय पर कोई जवाब नहीं आया है। राजस्थान में कोटा संसदीय सीट से एक बार फिर निर्वाचित हुए बिरला पिछले 20 वर्ष में निचले सदन में फिर से निर्वाचित होने वाले पहले पीठासीन अधिकारी बन गए हैं।

40 COMMENTS

  1. Facts blog you possess here.. It’s severely to on great quality script like yours these days. I honestly appreciate individuals like you! Rent guardianship!! this

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here