दिल्ली में हादसा: डीटीसी की बस पलटी, एक युवक घायल

0
126

पश्चिमी दिल्ली के कीर्ति नगर इलाके में 15 यात्रियों को ले जा रही डीटीसी की एक बस के मंगलवार तड़के पलट जाने से एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मार्ग संख्या 763-आईएसबीटी से उत्तम नगर-पर चलने वाली दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की बस राजौरी गार्डन जा रही थी, तभी रिंग रोड पर वह डिवाइडर से टकराकर पलट गई। उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना तड़के करीब तीन बजकर 40 मिनट पर हुई। अधिकारी ने बताया कि अब तक मिली जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति को मामूली चोटें आई हैं। उन्होंने बताया कि इस मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू की जा रही है।