क्या लद्दाख में पांच जिलों में स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषदें भी चुनी जाएंगी: कांग्रेस

0
13

कांग्रेस ने लद्दाख में पांच नए जिलों के गठन की घोषणा के बाद सोमवार को सवाल किया कि क्या इन जिलों में से प्रत्येक के लिए स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषदें भी चुनी जाएंगी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख में पांच नए जिले बनाने की घोषणा की। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ”लेह के लिए निर्वाचित स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद (एएचडीसी) की स्थापना 1995 में की गई थी।

कारगिल के लिए निर्वाचित स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद की स्थापना 2003 में की गई थी। अब लद्दाख में लेह और कारगिल के अलावा 5 नए जिले बन गए हैं। उन्होंने सवाल किया कि क्या 5 नए जिलों में से प्रत्येक के लिए स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषदें भी चुनी जाएंगी? रमेश ने कहा, ”वर्तमान में दो मौजूदा निर्वाचित स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषदों का लद्दाख को आवंटित कुल व्यय के 10 प्रतिशत से कम पर नियंत्रण है तथा शेष 90 प्रतिशत एलजी और नौकरशाही के नियंत्रण में है। कांग्रेस नेता सवाल किया, ”क्या निर्वाचित एएचडीसी के पास बजट खर्च करने के तरीके में अधिक सार्थक और प्रासंगिक भूमिका होगी?