मां की हत्या करने के कुछ दिन बाद आरोपी ने की खुदकुशी

19
272

अपनी मां की हत्या करने के कुछ दिनों बाद रविवार को रोहिणी में 25 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपने घर में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान क्षितिज और मिथिलेश (मां) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि मिथिलेश विधवा है। पुलिस के मुताबिक, दो-तीन दिन पहले मिथिलेश की हत्या कर दी गई थी और उनका शव स्नान गृह में पड़ा मिला था। वहीं, रविवार को बेटे ने चाकू मारकर खुदकुशी कर ली।

उन्होंने बताया कि घर से दुर्गंध आने पर पड़ोसियों द्वारा रात करीब आठ बजे पुलिस नियंत्रण कक्ष को कॉल करने के बाद यह मामला सामने आया। पुलिस उपायुक्त (रोहिणी) प्रणव तायल ने कहा, हमें घटनास्थल से क्षितिज द्वारा लिखा गया करीब 77 पृष्ठों का एक सुसाइड नोट भी मिला है। नोट में क्षितिज ने स्वीकार किया है कि उसने बृहस्पतिवार को अपनी मां की हत्या की थी।

19 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here