नोएडा में एक युवक को पीट-पीटकर मार डाला, तीन लोग गिरफ्तार

0
50

गौतमबुद्ध नगर जिले के दनकौर क्षेत्र में अपने दोस्त के साथ उसकी नाबालिग प्रेमिका से मिलने गये एक युवक को लड़की के परिजनों ने पीट-पीटकर कथित तौर पर मार डाला। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मामले में छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया जिनमें से तीन को गिरफ्तार कर लिया है। उसने बताया कि घटना दनकौर थाना क्षेत्र के पीपलका गांव की है जब अस्तौली गांव का निवासी कमल अपने दोस्त जितेंद्र के साथ कथित तौर पर उसकी नाबालिग प्रेमिका से मिलने गया था।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) अशोक कुमार सिंह ने बताया कि इसी बीच लड़की का पिता भी वहां पहुंच गया और गांव के अन्य लोगों के साथ मिलकर दोनों को जमकर पीटा जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि गंभीर हालत में दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर कमल (22) की मौत हो गई। सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों की शिकायत पर छह लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।