आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में दस साल में वो कर दिखाया, जो दूसरे 75 साल में नहीं कर सके, एमपी में बोले केजरीवाल

33
180

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) पूरी तरह से ईमानदार पार्टी है इसलिए उनकी सरकार ने दिल्ली में 10 साल में जो विकास कार्य किया, वह अन्य दल 75 साल में नहीं कर सके। मध्य प्रदेश में रैलियों को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा केवल ”लूट” में लगी हुई हैं। मप्र में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव होंगे। केजरीवाल ने कहा, हमारी पार्टी बिल्कुल ईमानदार है। हमारी पार्टी के सदस्य कट्टर देशभक्त हैं। दस साल पहले, हमें दिल्ली में मौका मिला और हमने वह किया जो इन पार्टियों ने 75 वर्षों में नहीं किया था। पहले जो दोनों पार्टियां सत्ता में थीं उन्होंने सिर्फ देश को लूटने का काम किया है। केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सेवढ़ा विधानसभा सीट के इंदरगढ़ और मुरैना शहर में रोड शो में हिस्सा लिया।

केजरीवाल ने कहा, दिल्ली में किसानों के बच्चे, मजदूरों के बच्चे इंजीनियर और डॉक्टर बन रहे हैं। दिल्ली में गरीबों के बच्चों को आईआईटी खड़गपुर में प्रवेश मिल रहा है। उन्होंने कहा कि गरीबी तभी दूर हो सकती है जब बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जाये। केजरीवाल ने कहा, दिल्ली में पिछली सरकारें कहती थीं कि पैसा नहीं है और सरकार घाटे में चल रही है। लेकिन, जब से मैं मुख्यमंत्री बना हूं, दिल्ली में सरकार घाटे में नहीं चल रही है। पूरे देश में यह पहली सरकार है जो लाभ में है। रोड शो के दौरान मान ने कहा कि बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे, यह स्पष्ट संकेत है कि वे प्रदेश में बदलाव चाहते हैं। मान ने कहा, यह इस बात का संकेत है कि मध्य प्रदेश के लोगों में भी दिल्ली और पंजाब जैसा ही जुनून है। हमें आजादी मिले 75 साल हो गए हैं, लेकिन गरीब और गरीब होते जा रहे हैं और अमीर और अमीर होते जा रहे हैं।

33 COMMENTS

  1. Greetings! Jolly serviceable par‘nesis within this article! It’s the little changes which will turn the largest changes. Thanks a quantity for sharing! site

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here