आम आदमी पार्टी (आप) दिल्ली में लोकसभा चुनाव से पहले चार संसदीय क्षेत्रों में कुल 200 ‘संकल्प सभा’ करेगी। इस दौरान वह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ लोगों से समर्थन मांगेगी। पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने सोमवार को यह जानकारी दी। दिल्ली में ‘आप’ का कांग्रेस के साथ समझौता हुआ है। इसके तहत पार्टी चार लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ रही है, जबकि तीन सीट पर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं। राय ने यहां आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि चार लोकसभा क्षेत्रों के तहत 40 विधानसभा क्षेत्रों में यह ‘संकल्प सभा’ की जाएगी, जिसमें ‘आप’ के वरिष्ठ नेता और मंत्री शामिल होंगे।
‘आप’ के मुताबिक, राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और गोपाल राय ‘संकल्प सभाओं’की अध्यक्षता करेंगे। पार्टी के मुताबिक, राय ऐसी पहली सभा पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत विश्वास नगर विधानसभा क्षेत्र में करेंगे। प्रवर्तन निदेशालय ने अब रद्द हो चुकी दिल्ली की आबकारी नीति में कथित घोटाले से जुड़े धनशोधन के मामले में केजरीवाल को गिरफ्तार किया है और इस समय वह न्यायिक हिरासत में हैं। दिल्ली की सात लोकसभा सीट के लिए 25 मई को मतदान होगा। मतों की गिनती चार जून को होगी।