भाजपा बताए कि दूसरे दलों के विधायकों को खरीदने के लिए पैसे कहां से ला रही है : आप

31
249

आम आदमी पार्टी (आप) की राजनीतिक मामलों की समिति ने पार्टी विधायकों को अपने पक्ष में करने के भाजपा के प्रयासों की आलोचना करते हुए बुधवार को कहा कि वह देश को बताए कि दूसरे दलों के विधायकों को करोड़ों रुपये देने के लिए पैसे कहां से ला रही है। आप के राष्ट्रीय समन्वयक अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में पार्टी प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि आप की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) ने अपने प्रस्ताव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि उन्हें अन्य दलों की सरकारें गिराने का प्रयास करने की जगह लोगों की समस्याएं सुलझाने पर समय देना चाहिए।

पार्टी के राज्यसभा सदस्य सिंह ने पत्रकारों से कहा, ”हम लोगों को आश्वासन देना चाहते हैं कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार स्थिर है। हमारा कोई विधायक दल-बदल कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल नहीं होने वाला है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने पार्टी की भविष्य की रणनीति तय करने के लिए बृहस्पतिवार सुबह 11 बजे आप के सभी विधायकों की बैठक बुलायी है। आज दिन में आप ने प्रधानमंत्री मोदी पर दिल्ली सरकार को ‘किसी भी कीमत पर’ गिराने का प्रयास करने का आरोप लगाया और दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उसके चार विधायकों को अपने पाले में करने के लिए 20 करोड़ रुपये की पेशकश की थी।

31 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here