आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) संदीप पाठक ने शुक्रवार को कहा कि देश में ‘अघोषित आपातकाल जैसी स्थिति’ पैदा हो गई है और भाजपा विपक्षी दलों को खत्म करने की कोशिश कर रही है। ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बृहस्पतिवार की रात गिरफ्तार कर लिया था। पाठक ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि केजरीवाल की गिरफ्तारी ‘कपटपूर्ण’ है। उन्होंने कहा, ‘हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। देरी हो सकती है लेकिन अंततः न्याय मिलेगा और सच्चाई की जीत होगी।” दिल्ली विधानसभा में ‘आप’ के मुख्य सचेतक दिलीप पांडे ने एक अन्य संवाददाता सम्मेलन में कहा कि केजरीवाल की गिरफ्तारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सबसे बड़ी राजनीतिक गलती साबित होगी और दिल्ली तथा देश की जनता लोकसभा चुनाव में इसका करारा जवाब देगी।
पाठक ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि वे केजरीवाल और ‘आप’ से डरे हुए हैं। उन्होंने आरोप लगाया, ”देश में अघोषित आपातकाल जैसी स्थिति पैदा हो गई है। भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजकर या डरा-धमका कर उन्हें भाजपा में शामिल कराकर इन दलों को खत्म कर रहे हैं। भाजपा में शामिल होने वालों को ‘क्लीन चिट’ दी जा रही है जबकि उनकी तानाशाही का विरोध करने वालों को गिरफ्तार किया जा रहा है।” उन्होंने दावा किया कि केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान मंत्री सौरभ भारद्वाज, विधायकों और पार्षदों समेत ‘आप’ के कई नेताओं को हिरासत में लिया गया। पाठक ने कहा, ”दिल्ली में जो हुआ वह अकल्पनीय था। हमारे सभी नेताओं को पुलिस ने कल रात से ही नजरबंद कर दिया था। जो लोग ‘आप’ कार्यालय जा रहे थे उन्हें हिरासत में ले लिया गया।
उन्होंने कहा कि भाजपा को यह समझना चाहिए कि केजरीवाल कोई साधारण नेता नहीं हैं जो गिरफ्तारी के बाद चुपचाप बैठ जाएंगे। उन्होंने कहा कि केजरीवाल दोगुनी ताकत के साथ सामने आएंगे। दिलीप पांडे ने दावा किया कि भाजपा ने देश के सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री को गिरफ्तार करवाकर अपना ”राजनीतिक अहंकार” दिखाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि ईडी की कार्रवाई भाजपा की ”घबराहट और हताशा” को दर्शाती है। पांडे ने कहा, ”भाजपा को इस भ्रम में नहीं रहना चाहिए कि केजरीवाल और मनीष सिसोदिया, संजय सिंह तथा सत्येन्द्र जैन जैसे पार्टी के अन्य शीर्ष नेताओं की गिरफ्तारी से ‘आप’ खत्म हो जायेगी। केजरीवाल एक ऐसी विचारधारा का प्रतीक हैं जो ईमानदारी, जनसेवा और देशभक्ति को आगे बढ़ाती है।