2024 में अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी

39
224

आम आदमी पार्टी (आप) ने अरुणाचल प्रदेश में 2024 में होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है। यहां अरुणाचल प्रेस क्लब में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आप के राज्य महासचिव टोको निकम ने खुलासा किया कि पार्टी अरुणाचल प्रदेश की सभी 60 विधानसभा सीटों के साथ-साथ दोनों संसदीय सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, आप सभी जानते हैं कि भारत एक संप्रभु, धर्मनिरपेक्ष और समाजवादी देश है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) देश को तानाशाही की ओर ले जा रही है।

गलत कार्यों के खिलाफ लड़ने पर सामाजिक कार्यकर्ताओं को जेल भेजा जा रहा है। इन बातों को ध्यान में रखते हुए आप ने देश को उस स्थिति में वापस लाने के लिए एक आंदोलन शुरू किया है जिसके लिए वह खड़ी हुयी थी। निकम ने कहा कि अगर पार्टी 2024 के चुनावों के बाद सत्ता में आती है तो अरुणाचल प्रदेश जिला आधारित उद्यमी एवं पेशेवर (प्रोत्साहन, विकास और प्रचार) अधिनियम, 2015, अरुणाचल प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (एपीएसएसबी), अरुणाचल प्रदेश गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम 2014 (एपीयूएपीए), अरुणाचल प्रदेश धर्म स्वतंत्रता अधिनियम, 1978 और बिना बारी पदोन्नति की व्यवस्था को खत्म कर देगी।

उन्होंने कहा कि एपीपीएससी पेपर लीक मामले और तवांग चर्च मुद्दे जैसे जटिल मुद्दों को छह महीने के भीतर हल कर लिया जाएगा। उन्होंने मुफ्त में बिजली और पानी की आपूर्ति, शक्षिा प्रदान करने का वादा किया है। साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं भी निःशुल्क करने का वादा किया। आप महासचिव ने कहा कि अगर पार्टी सत्ता में आती है, तो राज्य की राजधानी की सड़कों को वश्वि स्तरीय बनाया जाएगा और जिलों में सभी मौसम के लिए उपयुक्त सड़कें उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके अलावा उन्होंने उन सरकारी कर्मचारियों को पदोन्नति देने का भी वादा किया जाएगा जिन्हें पिछले 10-20 वर्षों से पदोन्नति नहीं मिली है।

39 COMMENTS

  1. Greetings! Utter serviceable recommendation within this article! It’s the petty changes which will make the largest changes. Thanks a a quantity in the direction of sharing!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here