आम आदमी पार्टी की वार्ड पार्षद गीता रावत पर लगा रिश्वत मांगने का आरोप, CBI ने किया गिरफ्तार

34
356

सेंट्रल ब्यूरो ऑफ़ इन्वेस्टीगेशन ने रिश्वत मांगने के आरोप में पूर्वी दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी की वार्ड पार्षद गीता रावत को एक अन्य व्यक्ति के साथ गिरफ्तार किया गया है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने यह जानकारी दी। आरोपी महिला उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के विधानसभा क्षेत्र पटपड़गंज में विनोद नगर से पार्षद है।

सीबीआई ने बताया कि एक व्यक्ति अपनी इमारत की छत को मनचाहे ढंग से बनवाना चाहता था। गीता रावत ने कथित रूप से इसकी मंजूरी देने के लिए उससे 20,000 रुपये की मांग की थी। सूचना मिलने पर एजेंसी ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। सीबीआई मामले की जांच कर रही है।

34 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here