2024 से पहले AAP ने फूंका चुनावी बिगुल, आज से शुरू करने जा रही ये अभियान

13
173

Delhi Latest News: आम आदमी पार्टी (AAP) ने 2024 के लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंकते हुए कहा कि वह बृहस्पतिवार को यहां जंतर-मंतर से मोदी हटाओ, देश बचाओ अभियान की शुरुआत करेगी। आप नेता एवं दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पार्टी एक आम बैठक आयोजित करेगी जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भागवंत मान समेत कई वरिष्ठ नेता हिस्सा लेंगे।

गोपाल राय ने कहा, देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के शहादत दिवस पर आयोजित इस बैठक के लिए पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक इकट्ठा होंगे। आम आदमी पार्टी इस बैठक के दौरान मोदी हटाओ, देश बचाओ नामक अभियान शुरू करेगी। यह घोषणा ऐसे समय की गयी है जब एक दिन पहले ही राष्ट्रीय राजधानी में दीवारों और बिजली के खंभों पर मोदी हटाओ, देश बचाओ लिखे हुए पोस्टर दिखाई दिए थे। दिल्ली पुलिस ने इस सिलसिले में छह लोगों को गिरफ्तार कर 49 प्राथमिकी दर्ज की है। गोपाल राय ने कहा, प्रधानमंत्री को मोदी हटाओ, देश बचाओ जैसे नारों के दीवारों पर लिखे जाने से डर लग रहा है। अब देश के लोगों की आवाज को पुलिस द्वारा गिरफ्तारियों और प्राथमिकी दर्ज करने से नहीं दबाया जा सकेगा।

13 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here