‘आप’ ने चुनाव से पहले नरेला, हरि नगर सीट पर प्रत्याशी बदले

0
2

आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से कुछ सप्ताह पहले बुधवार को हरिनगर और नरेला सीट पर अपने प्रत्याशी बदल दिए। पार्टी ने हरि नगर की निवर्तमान विधायक राजकुमारी ढिल्लों की जगह सुरिंदर सेतिया को टिकट दिया है। ढिल्लों को पार्टी ने इस बार भी टिकट दिया था। नरेला से शरद चौहान की जगह दिनेश भारद्वाज को प्रत्याशी बनाया गया है। ‘आप’ ने लगभग एक महीना पहले दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीट के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी थी।

‘आप’ ने अपने ‘एक्स’ हैंडल से उम्मीदवारों की संशोधित सूची साझा की। नरेला से दो बार ‘आप’ विधायक रहे चौहान के स्थान पर भारद्वाज को प्रत्याशी बनाया गया है। पार्टी के सूत्रों ने दावा किया कि नरेला और हरि नगर सीटों से जमीनी रिपोर्ट के आधार पर उम्मीदवार बदले गए हैं। चौहान ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा फिर से भरोसा जताने के लिए आभार व्यक्त किया। दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए पांच फरवरी को मतदान होगा। आठ फरवरी को मतगणना होगी।