आप सरकार ने दिल्ली के स्कूलों में की छात्र सलाहकार बोर्ड की शुरुआत

60
332

दिल्ली सरकार ने नेतृत्व की विभिन्न भूमिकाओं में छात्रों की भागीदारी बढ़ाने के लिए अपने विद्यालयों में छात्र सलाहकार बोर्ड की शुरुआत की है। शिक्षा निदेशालय (डीओई) ने यह जानकारी दी। डीओई ने एक परिपत्र में बताया कि छात्र सलाहकार बोर्ड (एसएबी) छात्रों की आवाज के रूप में कार्य करेगा। यह कार्यक्रम चयनित किये गए 20 विद्यालयों में शुरू किया गया है और सातवीं, आठवीं, नौवीं एवं 11वीं कक्षा के हर ‘सेक्शन’ के दो छात्रों को बोर्ड के सदस्य के रूप में चुना जाएगा। परिपत्र के अनुसार, एसएबी के सभी चुने गये सदस्य ‘शिक्षक समन्वयकों’ और स्कूल प्रमुख द्वारा तय की गई (कम से कम) एक या अधिक उप-समितियों का हिस्सा होंगे।

60 COMMENTS

  1. You can keep yourself and your dearest by being cautious when buying panacea online. Some pharmacy websites control legally and put forward convenience, secretiveness, rate savings and safeguards as a replacement for purchasing medicines. http://playbigbassrm.com/es/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here