केजरीवाल को आत्ममुग्ध कहने पर आप ने भाजपा पर किया पलटवार

35
300

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आत्ममुग्ध कहने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर रविवार को पलटवार किया। आप ने कहा कि भाजपा को मुद्दे से ध्यान हटाने की बजाय केजरीवाल द्वारा उठाए गए सवालों के जवाब देना चाहिए। आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा, “इधर उधर की बात ना करें। सवालों के जवाब दें।

सिंह ने आरोप लगाया कि भाजपा “ऑपरेशन लोटस” के तहत अब तक अन्य दलों के 285 विधायकों को “खरीद” चुकी है और विभिन्न राज्यों में सरकारें गिरा चुकी है। उन्होंने कहा, “भाजपा को देश को बताना चाहिए कि उसने देशभर में अन्य पार्टियों के 285 विधायकों को तोड़ने, अपहरण करने और खरीदने में कितना काला धन खर्च किया। सिंह ने कहा कि “ऑपरेशन लोटस” की सीबीआई और ईडी से जांच होनी चाहिए। केजरीवाल ने कहा था कि गुजरात में आगामी चुनाव में पराजय के डर से भाजपा आप नेताओं को निशाना बना रही है। इस पर भाजपा की ओर से दिल्ली के मुख्यमंत्री को आत्ममुग्ध करार दिया गया था।

35 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here