आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों ने दिल्ली विधानसभा में आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राष्ट्रीय राजधानी में राष्ट्रपति शासन लागू करने की कोशिश कर रही है। कस्तूरबा नगर से ‘आप’ विधायक मदन लाल ने ”दिल्ली में असंवैधानिक रूप से राष्ट्रपति शासन लागू करने के प्रयास” विषय पर चर्चा के दौरान दावा किया कि भाजपा केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद उन्हें इस्तीफा देने के लिए मजबूर करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा, ”दिल्ली में आपातकाल जैसी स्थिति पैदा हो गई है।
उपराज्यपाल (वीके सक्सेना) कह रहे हैं कि वह केजरीवाल को जेल से सरकार चलाने की अनुमति नहीं देंगे।” केजरीवाल को 21 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा उनकी सरकार की आबकारी नीति (जो अब रद्द हो चुकी है) से जुड़े धन शोधन मामले में गिरफ्तार किया गया था। वह 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में हैं। मदन लाल ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी को डराने के लिए दिल्ली में राष्ट्रपति शासन की अफवाह फैलाई जा रही है।