MCD Chunav: आप ने शुरू किया केजरीवाल की सरकार, केजरीवाल का पार्षद अभियान

13
182

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव को लेकर ”लोगों को जागरूक” करने के लिए आम आदमी पार्टी (आप) के ‘केजरीवाल की सरकार, केजरीवाल का पार्षद’ अभियान की सोमवार को शुरुआत की। साथ ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर अपने हमले जारी रखते हुए कहा कि उसके पास नगर निकाय के लिए ”कोई दृष्टिकोण” नहीं है।

सिसोदिया ने पत्रकारों से कहा कि भाजपा ने नगर निगम में अपने पिछले 15 साल के कार्यकाल में कुछ नहीं किया और उसके पास अगले पांच साल के लिए भी कोई दृष्टिकोण नहीं है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने दावा किया, हालांकि हमारे पास नगर निकाय संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिए एक दृष्टिकोण है। ‘आप’ यह चुनाव जीतने वाली है। इसलिए अगर आप चाहते हैं कि आपके वार्ड में काम हो तो ‘आप’ का पार्षद चुनें क्योंकि अगर भाजपा का पार्षद होगा तो वह एमसीडी में ‘आप’ का शासन होने की वजह से काम में बाधा डालने की कोशिश करेगा।

उन्होंने कहा, चार दिसंबर को होने वाले चुनाव में भाजपा के बजाय ‘आप’ को चुनने के लिए लोगों को जागरूक करने के वास्ते हमारा नया अभियान ‘केजरीवाल की सरकार, केजरीवाल का पार्षद’ शुरू किया गया है। सिसोदिया ने आरोप लगाया कि भाजपा के नेताओं के पास इस चुनाव के लिए कोई एजेंडा नहीं है और वह केवल दिन-रात (दिल्ली के मुख्यमंत्री) अरविंद केजरीवाल को गालियां दे रहे हैं।

13 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here