दिल्ली में हादसा, मकान ढहने से दो लोगों की मौत

31
246

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में उत्तर पूर्वी दिल्ली के जौहरीपुर एक्सटेंशन इलाके में एक मकान गिरने से दो लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। दिल्ली पुलिस के अनुसार जौहरीपुर एक्सटेंशन में गली नं बारह में मकान के ढहने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और दिल्ली दमकल सेवा के सहयोग से बचाव अभियान शुरू किया।

पुलिस ने कहा कि बाद में देर शाम को घटनास्थल से हर्षित और मुकेश के शव बरामद किए गए और सात घायल लोगों को बचाया गया। घायलों की पहचान सूरज (21) आनंद (60) वर्षा (38) चंदरपाल (35) सीमा (35) मनोज शर्मा (43) और संजय के रुप में की गई है। जिन्हें इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल भेजा गया है। मकान की मरम्मत का काम चल रहा था और मजदूर पहली मंजिल की छत पर काम कर रहे थे तभी मकान ढ़ह गया। पुलिस ने कहा कि घटना में कानूनी कार्रवाई शुरू की जा रही है।

31 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here