MCD Chunav 2022: आप के बाद भाजपा ने भी जारी की 232 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट

41
310

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई ने अगले महीने होने वाले दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के 250 वार्डों के चुनाव के लिए शनिवार को 232 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। पार्टी ने एक बयान में कहा कि इन उम्मीदवारों में 126 महिलाएं, तीन मुस्लिम, सात सिख और नौ पूर्व महापौर शामिल हैं। इसने कहा कि शेष 18 उम्मीदवारों की घोषणा बाद में की जाएगी। भाजपा की दिल्ली इकाई के महासचिव एवं पूर्व महापौर हर्ष मल्होत्रा ​​ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा की मंजूरी के बाद 232 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई। एमसीडी चुनाव चार दिसंबर को होगा और मतगणना सात दिसंबर को होगी।

यह पहली बार है जब भाजपा ने किसी भी चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों को धार्मिक और जातिगत रूप से वर्गीकृत किया है। मल्होत्रा ने कहा कि 23 पंजाबियों, 21 वैश्यों, 42 ब्राह्मणों, 34 जाटों, 26 पूर्वांचलियों, 22 राजपूतों, 17 गुर्जरों, 13 जाटवों, नौ वाल्मीकियों, नौ यादवों, एक सिंधी और दो उत्तराखंडियों से टिकट दिया गया है। उन्होंने कहा, उम्मीदवारों में सात सिख, तीन मुस्लिम और जैन समुदाय का एक उम्मीदवार भी शामिल है। उम्मीदवारों की सूची में 41 निवर्तमान पार्षद भी शामिल हैं। एमसीडी चुनाव में पिछले 10 साल के कुल 52 पूर्व पार्षदों को टिकट दिया गया है। भाजपा ने तीन मुस्लिम उम्मीदवारों- मुस्तफाबाद से शबनम मलिक, चांदनी महल से इरफान मलिक और चौहान बांगर से सबा गाजी को मैदान में उतारा है। चुनाव में मैदान में उतारे गए पूर्व महापौरों में राजा इकबाल सिंह, अवतार सिंह, नीमा भगत और सुनीता कांगड़ा शामिल हैं।

भाजपा नगर निकायों का एकीकरण किए जाने तक दिल्ली में तीन नगर निगमों में 15 साल तक सत्तारूढ़ रही। साल 2017 के पिछले चुनाव में, दिल्ली भाजपा ने आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस को हराकर 272 वार्डों में से 181 में जीत हासिल की थी। आप केवल 48 वार्ड और कांग्रेस 30 वार्ड जीतने में सफल रही थी। भाजपा शासित केंद्र ने इस साल तीनों निगमों को मिलाकर एमसीडी बना दिया और वार्डों की संख्या घटाकर 250 कर दी गई।

41 COMMENTS

  1. You can keep yourself and your dearest close being heedful when buying panacea online. Some druggist’s websites operate legally and sell convenience, solitariness, bring in savings and safeguards to purchasing medicines. http://playbigbassrm.com/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here