विमान में पेशाब किए जाने के मामले में एअर इंडिया के कर्मचारी तलब

29
198

दिल्ली पुलिस ने न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रहे विमान में एक यात्री के पेशाब करने से संबंधित मामले में एअर इंडिया के कर्मचारियों को तलब किया है। सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। सूत्रों के मुताबिक, पायलट और सह-पायलट समेत एअर इंडिया के कर्मचारियों को शुक्रवार को बुलाया गया था, लेकिन वे पेश नहीं हुए। अब उन्हें शनिवार पूर्वाह्न साढ़े 10 बजे पुलिस उपायुक्त (हवाईअड्डा) के कार्यालय में बुलाया गया है।

पुलिस ने बुधवार को प्राथमिकी दर्ज की थी और आरोपी यात्री को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया था। आरोपी शंकर मिश्रा ने पिछले साल 26 नवंबर को एअर इंडिया विमान के ‘बिजनेस क्लास’ में कथित रूप से नशे की हालत में अपनी 70 वर्षीय सह-यात्री पर पेशाब की थी। मिश्रा अमेरिका की बहुराष्ट्रीय वित्तीय सेवा कंपनी की भारतीय इकाई का उपाध्यक्ष था। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि टीमों को मुंबई और बेंगलुरु भेजा गया है। अधिकारी ने कहा कि आरोपी का कार्यालय बेंगलुरु में स्थित है। प्राथमिक जांच में पाया गया कि वह घर से काम कर रहा था, पुलिस उसे पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।

29 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here