air vistara की फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी, उड़ान भरने के फ़ौरन बाद करानी पड़ी emergency landing

30
355

इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे(indira gandhi international airport) पर गुरुवार को एयर विस्तारा(air vistara) की फ्लाइट की इमरजेंसी लैडिंग(emergency landing) हुई। फ्लाइट दिल्ली से अमृतसर के लिए उड़ान भरी थी। फ्लाइट नंबर यूके-697 की इमरजेंसी लैडिंग हुई है। गनीमत है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं।

तकनीकी खराबी के चलते दिल्ली से अमृतसर के लिए उड़ान भरने के तुरंत बाद दिल्ली हवाईअड्डे पर विमान लौट आया। संचालन के लिए एक अन्य विमान की व्यवस्था की गई।

फ्लाइट में 28 क्रू मेंबर समेत 147 यात्री सवार थी। तकनीकी खराबी के चलते सबकी जान खतरे में पड़ गई थी। पायलट की सूझबूझ के चलते सबकी जान बच गई। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।

30 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here