आप पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच दिल्ली के सीएम केजरीवाल बोले- हम हैं कट्टर ईमानदार, कट्टर देशभक्त

1
170

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आम आदमी पार्टी (आप) को कट्टर ईमानदार की आड़ में सबसे भ्रष्ट के रूप में निशाना बनाए जाने के कुछ दिन बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि उनकी विचारधारा कट्टर ईमानदार और कट्टर देशभक्त होने के इर्द-गिर्द घूमती है। उन्होंने आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी की संभावनाओं को लेकर विश्वास जताया और दावा किया कि आप राज्य के लोगों के लिए एक उम्मीद के रूप में उभरी है, जहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस का वोट प्रतिशत कम हो रहा है।

प्रधानमंत्री ने सोलन में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि हिमाचल प्रदेश के लोग ऐसे लोगों से सावधान रहें, जो खुद को ”कट्टर ईमानदार” बताते हैं लेकिन हैं ”सर्वधिक भ्रष्ट”। केजरीवाल की टिप्पणी इसके कुछ दिन बाद आई है। अपनी विचारधारा के बारे में पूछे जाने पर, दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, हम कट्टर ईमानदार, कट्टर देशभक्त और अच्छे लोग हैं। हमारे पास एक मानवीय अनुभूति है और ये तीन हमारी विचारधारा के स्तंभ हैं। केजरीवाल यहां ‘हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट’ में बोल रहे थे।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here