मोदी नीत केंद्र सरकार में अमित शाह फिर बने गृह मंत्री, राजनाथ रक्षा मंत्री

0
21

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रमुख आंतरिक सुरक्षा मुद्दों पर निरंतरता का संकेत देते हुए सोमवार को लगातार दूसरी बार महत्वपूर्ण गृह मंत्रालय की बागडोर अपने भरोसेमंद ‘सहयोगी’ अमित शाह को सौंप दी। लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह को फिर से रक्षा मंत्री बनाया गया है।

रविवार को लगातार तीसरी बार कार्यभार संभालने वाले मोदी ने शाह को गृह मंत्रालय आवंटित किया जो 2019 से इस प्रमुख मंत्रालय को संभालते रहे हैं। शाह (59) के अलावा पिछली सरकार में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय को भी फिर से यह पद मिला है। राय बिहार के उजियारपुर निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा के लिए चुने गए हैं। मोदी ने गृह राज्य मंत्री पद के लिए करीमनगर से सांसद और भाजपा की तेलंगाना इकाई के पूर्व अध्यक्ष बंडी संजय कुमार को भी चुना। शाह ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में गृह और सहकारिता विभागों का प्रभार फिर से सौंपने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने लिखा, “विश्वास जताने और मुझे गृह मंत्री एवं सहकारिता मंत्री की भूमिका फिर से सौंपने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का आभार। मोदी 3.0 में, गृह मंत्रालय सुरक्षा पहलों को तेज करना और मजबूत करना जारी रखेगा तथा सुरक्षित भारत के प्रधानमंत्री मोदी के दृष्टिकोण को साकार करने के लिए नए दृष्टिकोण पेश करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here