दिल्ली में फिर बड़ा हादसा: चार मंजिला निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरी, पांच मजदूरों के फंसने की आशंका

29
276

दिल्ली में एक बार फिर बड़ा हादसा हो गया। आजाद मार्केट इलाके में मौजूद निर्माणाधीन चार मंजिला बिल्डिंग भरभराकर गिर गई। जानकारी के अनुसार इमारत के मलबे में पांच मजदूर फंसे हैं। इसके अलावा दो लोग भी घायल हुए हैं। बिल्डिंग गिरने की खबर पर पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है। टीम ने राहत बचाव कार्य शुरू करवा दिया है।
मामला शुक्रवार सुबह है। बताते हैं कि आजाद मार्केट इलाके के शीश महल में बिल्डिंग में कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था। वह बिल्डिंग अचानक गिर गई। इसमें कई मजदूरों के दबे होने की आशंका है। अब तक 2 मजदूरों के जख्मी होने की खबर है।

डीसीपी नॉर्थ सागर सिंह कालसी आजाद बाजार की इमारत गिरने से अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। 4 लोग घायल हुए हैं। इन सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि आजाद मार्केट इलाके में इमारत ढहने की जगह पर मलबे में पांच लोग फंसे हैं। दमकल विभाग ने कहा कि राहत और बचाव कार्य जारी है। स्थानीय लोग भी रेस्क्यू टीम के साथ मिलकर राहत-बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। बिल्डिंग चार मंजिला बन रही थी, इसलिए मलबा भी काफी अधिक है। इसे हटाने में पुलिस और स्थानीय लोग जुटे हुए हैं। वहां मौजूद लोगों को कहना है कि इसमें कई लोगों के फंसे होने की आशंका है, लेकिन सही आंकड़ा किसी को नहीं पता है।

अधिकारियों ने बताया कि सुबह करीब साढ़े आठ बजे बिल्डिंग गिरने की सूचना मिली थी। बताया गया था शीश महल इलाके में हाउस नंबर 754 गिर गया है। जिसके बाद दमकल की चार गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया है। राहत और बचाव कार्य जारी है. रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 5 लोग मलबे में दबे हुए हैं। वहीं इलाके के कई लोग घटना स्थल पर पहुंच गए हैं। उनका कहना है कि जहां ये बिल्डिंग गिरी है, वहीं पास में एक स्कूल है और कई बच्चे वहां से गुजर रहे थे। उन बच्चों के परिजन भी वहां पहुंचकर हंगामा कर रहे हैं। चश्मदीदों का कहना है कि जब से बिल्डिंग गिरी है तब से उनका कोई पता नहीं है।

29 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here