दिल्ली हवाई अड्डे पर बैग से सामान चुराने वाले गिरोह का भंडाफोड़, आठ गिरफ्तार

43
273

दिल्ली पुलिस ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर चोरी के एक संदिग्ध गिरोह का भंडाफोड़ कर ‘ग्राउंड हैंडलिंग’ एजेंसियों के साथ काम करने वाले आठ ‘लोडर’ (सामान चढ़ाने वालों) को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि आरोपियों की पहचान दीपक पाल (25), गौतम कुमार (34), मोहसीन खान (23), राहुल यादव (24), यशविंदर (28), पप्पी कुमार (26), नीरज कुमार (26) और कमल कुमार (27) के तौर पर हुई है।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से 10 लाख रुपये कीमत के सोने और चांदी के ज़ेवरात, छह ब्रांडेड घड़ियां, एक एप्पल आईफोन और 1.15 लाख रुपये नकदी समेत अन्य सामान बरामद किया गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पाल को पुलिस और सतर्कता विभाग की संयुक्त टीम ने बुधवार को तब गिरफ्तार किया, जब वह एक चेक-इन पर पंजीकृत बैग से चोरी करने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद चोरी के चार मामलों को सुलझा लिया गया है।

43 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here