यूपी में बड़ा हादसा: सड़क किनारे कैंटर से टकराई तेज रफ्तार कार, चार की मौत

31
236

उत्तर प्रदेश में हापुड़ जिले के बाबूगढ़ क्षेत्र में बुधवार भोर एक सड़क हादसे मे कार सवार चार लोगों की मृत्यु हो गयी जबकि एक मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि दिल्ली लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या नौ पर रसूलपुर गांव के पास आज सुबह करीब साढ़े तीन बजे यह हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े एक कैंटर से टकरा गई। इस हादसे में एक महिला समेत चार लोगों की मृत्यु हो गई जबकि तीन वर्षीय मासूम गंभीर रूप से घायल हो गई। उन्होंने बताया कि सभी हताहत मुरादाबाद के निवासी बताए जाते हैं जो गढ़मुक्तेश्वर इलाके में विवाह समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। बच्ची को अस्पताल में भर्ती करा दिया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

31 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here