ईडी की बड़ी कार्रवाई, आईआरईओ के खिलाफ धनशोधन मामले में 1,300 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क

0
127

नई दिल्ली। ईडी ने धनशोधन जांच के तहत रियल एस्टेट समूह आईआरईओ, उसके प्रबंध निदेशक एवं उपाध्यक्ष ललित गोयल और संबंधित संस्थाओं की 1,317 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क की है। ईडी ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा कि कुर्क संपत्तियों में भूमि, वाणिज्यिक स्थान, भूखंड, आवासीय मकान और बैंक खाते शामिल हैं। इन कुर्क संपत्तियों का कुल मूल्य 1,317.30 करोड़ रुपये है। ईडी ने धन शोधन का मामला दर्ज करने के लिए गुरुग्राम, पंचकूला, लुधियाना और दिल्ली के विभिन्न पुलिस थानों में समूह, उससे जुड़ी संस्थाओं, उसके निदेशकों, प्रमुख प्रबंधकीय व्यक्तियों और अन्य के खिलाफ दर्ज कम से कम 30 प्राथमिकी का संज्ञान लिया।

एजेंसी ने कहा कि जांच में पाया गया कि आरोपियों ने फ्लैट, भूखंड, वाणिज्यिक स्थान आदि देने का वादा करके खरीदारों को कथित तौर पर ”धोखा” दिया। हालांकि, उन्होंने न तो अपना वादा पूरा किया और न ही उनका पैसा वापस किया। ईडी ने बताया कि कंपनी के निदेशकों ने दूसरों के साथ मिलीभगत से खरीदारों से एकत्र किए गए धन को ”हथिया लिया” और इच्छित उद्देश्य के लिए इसका उपयोग नहीं किया। गौरतलब है कि एजेंसी ने गोयल को इस मामले में पिछले साल नवंबर में गिरफ्तार किया था और बाद में उसने जनवरी में पंचकूला में विशेष धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) अदालत के समक्ष आरोप पत्र दायर किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here