दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, फर्जी कॉल सेंटर किया भंडाफोड़, 13 लोग गिरफ्तार

30
259

दिल्ली पुलिस ने एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया और लोगों को कम ब्याज दरों पर कर्ज देने के नाम पर ठगने के आरोप में 13 लोगों को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि मंगोलपुरी इलाके में पिछले दो साल से यह कॉल सेंटर चलाया जा रहा था और इस दौरान आरोपियों ने खुद को एक फाइनेंस कंपनी का अधिकारी बताकर कई लोगों से दो करोड़ रुपये की ठगी की। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में तीन महिलाएं शामिल हैं और कॉल सेंटर के मालिक की पहचान पुनीत के रूप में हुई है। बाहरी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) हरेंद्र सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बृहस्पतिवार को मंगोलपुरी इलाके में छापा मारा गया और 13 लोगों द्वारा चलाए जा रहे फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ हुआ।

डीसीपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुनीत ने खुलासा किया कि उसने ‘सुलेखा’ ऐप पर एक नकली कंपनी ‘महालक्ष्मी फाइनेंस’ पंजीकृत की और जल्द ही कर्ज मांगने वाले लोगों के फोन आने लगे। ‘सुलेखा’ ऐप स्थानीय व्यवसायों के लिए एक डिजिटल मंच है। पुलिस ने बताया कि ऐप के माध्यम से कई मोबाइल नंबर तक पहुंच मिलने के बाद पुनीत ने अपने कर्मचारियों के जरिए लोगों को फोन कर कम ब्याज दरों पर कर्ज देने की पेशकश की। डीसीपी ने बताया कि प्रक्रिया और फाइल शुल्क प्राप्त हो जाने के बाद वे कर्ज मांगने वाले व्यक्ति के फोन कॉल नहीं उठाते थे। पुलिस ने बताया कि उन्होंने कई बैंक खाते भी खोले और लोगों को ठगने के लिए अलग-अलग सिम कार्ड का इस्तेमाल किया।

30 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here