नोएडा। उत्तर प्रदेश में नोएडा जिला प्रशासन ने रेरा का बकाया जमा न करने पर सुपरटेक बिल्डर समूह के छह बैंक खातों को सीज कर दिया है। यह कार्रवाई उपजिलाधिकारी (सदर) के नेतृत्व में हुई। जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि सुपरटेक ग्रुप पर रेरा के तहत करीब दो करोड़ 34 लाख रुपये का बकाया था जिसकी वसूली के लिए आरसी जारी की गई थी।
उन्होंने बताया कि भुगतान नहीं करने पर उपजिलाधिकारी (सदर) अंकित कुमार की टीम ने बिल्डर के छह बैंक खातों को सीज किया है। बैंक अधिकारियों से संबंधित अन्य बैंक खातों के संबंध में भी जानकारी मांगी गई है, जिससे कि उन्हें भी सीज कर बकाया राशि की वसूली की जा सके। वहीं, सुपरटेक समूह जिला प्रशासन की इस कार्रवाई को गलत ठहरा रहा है। उसका दावा है कि वह बकाया से अधिक की संपत्ति जिला प्रशासन को दे चुका है और जिला प्रशासन द्वारा संपत्ति की ई-नीलामी भी कराई जा रही है तथा ऐसे में बैंक खाते सीज करना गलत है।