नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता दुर्गेश पाठक ने शनिवार को दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना पर ‘अपनी शक्तियों का दुरुपयोग’ करने का आरोप लगाया। पाठक ने उपराज्यपाल को राजनीति में आने और दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) का चुनाव लड़ने की सलाह दी। आप नेता ने कहा, “चूंकि, एमसीडी में बदलाव हुआ है और अब 250 वार्ड हैं, ऐसे में हमारे पास भी एक प्रस्ताव है। हम चाहते हैं कि उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना आगामी एमसीडी चुनाव लड़ें। उन्होंने कहा, “उपराज्यपाल राष्ट्रीय राजधानी में अपनी शक्तियों का दुरुपयोग कर रहे हैं। देखते हैं, लोग उनका समर्थन करते हैं, या नहीं। एमसीडी चुनावों में मतदान चार दिसंबर को होगा और वोटों की गिनती सात दिसंबर को की जाएगी।
सक्सेना के इस साल मई में उपराज्यपाल बनने के बाद आप नीत दिल्ली सरकार और उनके बीच कई मुद्दों को लेकर तकरार चल रही है। सक्सेना ने चार अक्टूबर को बिजली सब्सिडी योजना में कथित अनियमितताओं की जांच का आदेश दिया था, जिससे आप नेताओं की मुश्किलें बढ़ गई थीं। उन्होंने दावा किया था कि उपराज्यपाल का कदम गुजरात चुनावों से जुड़ा था और इसका उद्देश्य मुफ्त बिजली देने की पहल को रोकना था। इससे पहले, सक्सेना ने जुलाई में दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 के क्रियान्वयन में नियमों के कथित उल्लंघन और प्रक्रियात्मक खामियों की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने इस मामले में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास सहित 31 जगहों पर छापेमारी की थी। जांच एजेंसी ने दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 में कथित अनियमितताओं के संबंध में दायर मुकदमे में सिसोदिया को भी नामजद किया है।
इस बीच, आप नेता आतिशी ने दावा किया कि जेल में बंद अपराधी सुकेश चंद्रशेखर द्वारा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मंत्री सत्येंद्र जैन सहित आम आदमी पार्टी के अन्य नेताओं के खिलाफ गंभीर आरोप लगाने के बाद भाजपा ‘एमसीडी चुनाव जीतने’ के लिए आप पर ‘बेबुनियाद आरोप’ लगा रही है। आतिशी ने कहा, “भाजपा की हालत इतनी खराब हो गई है कि उसे आप को हराने का कोई रास्ता नहीं सूझ रहा है। यही वजह है कि देश का सबसे चर्चित ‘महाठग’ अब भाजपा का स्टार प्रचारक बन गया है।” उन्होंने दावा किया, “भाजपा को गुजरात और एमसीडी चुनाव में हार का डर सता रहा है। इसलिए वे आप पर रोज बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं।
आतिशी ने दावा किया कि चंद्रशेखर को चुनाव से पहले ‘जल्द ही रिहा कर दिया जाएगा और वह भाजपा में शामिल हो जाएगा। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने केजरीवाल से सवाल किया है कि क्या वह ‘अपने मंत्री कैलाश गहलोत के फार्महाउस पर’ चंद्रशेखर से मिले थे और जानना चाहा था कि दोनों के बीच क्या चर्चा हुई थी। चंद्रशेखर ने आरोप लगाया है कि केजरीवाल ने उससे पार्टी के लिए 500 करोड़ रुपये जुटाने को कहा और दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन ने उसे धमकी दी है। हालांकि, आप ने चंद्रशेखर के आरोपों को खारिज कर दिया है। मीडिया को संबोधित एक पत्र में दिल्ली की मंडोली जेल में बंद चंद्रशेखर ने यह भी दावा किया कि उसने आप को 50 करोड़ रुपये से अधिक दिए और पार्टी ने उसे राज्यसभा भेजने का वादा किया था। कुछ दिन पहले, उपराज्यपाल सक्सेना को लिखे एक पत्र में चंद्रशेखर ने आरोप लगाया था कि जैन ने 2019 में जेल में उसकी (चंद्रशेखर की) ‘सुरक्षा’ के लिए 10 करोड़ रुपये की वसूली की थी।