Delhi today hindi news: आप का बड़ा आरोप, दिल्ली में अब मंदिर ध्वस्त करना चाहती है केन्द्र सरकार

36
320

Delhi ki taza khabar: आम आदमी पार्टी (आप) ने शनिवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार दिल्ली के श्रीनिवासपुरी में एक मंदिर को गिराने की कार्रवाई शुरू करने जा रही है। इस कदम की निंदा करते हुए कालकाजी से विधायक आतिशी के नेतृत्व में पार्टी के नेताओं ने नीलकंठ महादेव मंदिर के पास विरोध-प्रदर्शन किया। उन्होंने संकल्प जताया कि वे सरकार को इस मंदिर को नहीं ढहाने देंगे।

Delhi today news in hindi: जहांगीरपुरी हिंसा के पीछे रोहिंग्या और बांग्लादेशी, आप ने दिल्ली भाजपा प्रमुख के आरोपों का किया पलटवार

आतिशी ने आरोप लगाया, भाजपा अब तक आम आदमी को धमकाने और जबरन वसूली के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल करती आई है, लेकिन अब उसका गुंडा राज इस हद तक पहुंच गया है कि वह भगवान राम को भी नहीं बख्श रही है। ‘आप’ नेता ने कहा, यह विरोध, यह जुलूस केवल आम आदमी पार्टी की पहल नहीं है, बल्कि भाजपा के अन्याय के खिलाफ एक आंदोलन है, जिसका नेतृत्व यहां के लोगों और श्रीनिवासपुरी की महिलाओं के साथ-साथ पूरी दिल्ली की जनता कर रही है। आतिशी ने कहा कि उन्होंने लोगों की आस्था पर किसी कीमत पर प्रहार नहीं होने देने का संकल्प जताया है।

36 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here