डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का बड़ा आरोप, भाजपा ने दिल्ली को कूड़े के ढेर में किया तब्दील

39
325

नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर 17 सालों में दिल्ली को कूड़ाघर में तब्दील करने का आरोप लगाते हुए कहा कि निगम में अपनी हार निश्चित देखकर कूड़े के पहाड़ों की ऊंचाई कम दिखाने के लिए उसे इधर-उधर फ़ैलाने का काम कर रही है। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बुधवार को गाजीपुर स्थित कूड़े के पहाड़ स्थल का दौरा कर कहा कि भाजपा चुनाव हारने के डर से अब आनन-फानन में जो भी कर रही है वह जनता के लिए बेहद खतरनाक है। उन्होंने कहा कि भाजपा से कूड़े का पहाड़ तो कम नहीं हुआ लेकिन अपने इस नाकामी को छिपाने के लिए आस-पास के खाली जगह में कूड़ा फैलाना शुरू कर दिया और कूड़े के पहाड़ की ऊंचाई को कम दिखाने के चक्कर में यहाँ आस-पास के इलाके में खाली पड़े जगह में कूड़ा भर दिया।

उन्होंने कहा कि भाजपा की इस करतूत से मंडी की दीवार गिर गई और इसके साथ यहां मौजूद प्याऊ भी इसकी चपेट में आ गया लेकिन गनीमत है कि किसी के जान-माल का कोई नुक्सान नहीं हुआ। यहां की जनता भाजपा से त्रस्त हो चुकी है और उन्हें निगम से निकाल फेंकेगी। उन्होंने कहा कि निगम में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी और दिल्ली से कूड़ों के इन पहाड़ों को ख़त्म किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खुद इंजीनियर है और उनके पास ब्लू-प्रिंट है कि कैसे न सिर्फ गाजीपुर बल्कि पूरे दिल्ली में कूड़े के पहाड़ों को ख़त्म किया जाएगा, उनका निस्तारण किया जाएगा।

डिप्टी सीएम सिसोदिया ने कहा कि कूड़े के कारण पूरी दिल्ली का बुरा हाल है। भाजपा ने पिछले 17 सालों में दिल्ली को कूड़े का ढेर बना दिया है। इस बार दिल्ली की जनता दिल्ली से कूड़े के साथ भाजपा का सफाया करने के लिए वोट करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा की नियत में ही नहीं है कि दिल्ली से कूड़े के ये पहाड़ ख़त्म हो। उन्होंने कहा कि दिल्ली से सारे कूड़े के पहाड़ साफ़ हो सकते है लेकिन उसके लिए अपने दिमाग का कूड़ा निकाल कर इमानदारी से काम करने कि जरुरत है। भाजपा इस मामले में पूरी तरह फेल हो चुकी है। दिल्ली कि जनता भाजपा को उनके इस नाकामयाबी का जबाव देगी और इस बार भाजपा का निगम से सूपड़ा साफ़ करेगी।

39 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here