मुख्यमंत्री केजरीवाल की बड़ी घोषणा, समूह ‘बी’ गैर राजपत्रित, समूह ‘सी’ के कर्मचारियों के लिए बोनस की घोषणा की

38
190

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को दिल्ली सरकार के सभी समूह ‘बी’ गैर राजपत्रित एवं समूह ‘सी’ के कर्मचारियों के लिए दिवाली से पहले 7,000 रुपये के बोनस की घोषणा की। केजरीवाल ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दिल्ली सरकार ने समूह ‘बी’ और समूह ‘सी’ के 80,000 कर्मचारियों को बोनस उपलब्ध कराने के लिए 56 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने हमेशा अपने कर्मचारियों का जीवन बेहतर बनाने की कोशिश की है और भविष्य में भी वह ऐसे प्रयासों को जारी रखेगी।

38 COMMENTS

  1. Facts blog you have here.. It’s intricate to espy great worth script like yours these days. I truly appreciate individuals like you! Go through vigilance!!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here