दिल्ली में कोरोना केस को लेकर बड़ी राहत, 24 घंटे में 113 नए केस मिले, तीन संक्रमितों की मौत

23
214

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 113 नये मामले सामने आये और कोविड से संबद्ध तीन मौतें हुई हैं। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किये गये आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। हालांकि, विभाग ने अपनी ताजा बुलेटिन में कहा है कि तीन मरीजों की मौत होने के मामलों के पूर्ण विवरण अस्पतालों से मिलने का इंतजार है। आंकड़ों के अनुसार संक्रमण दर 8.21 दर्ज की गई।

विभाग ने कहा कि दिल्ली में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 20,39,996,जबकि महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 26,641 हो गई। बुलेटिन में कहा गया है कि नये मामले एक दिन पहले किये गये 1,376 नमूनों की जांच में सामने आये हैं। बुलेटिन के अनुसार, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,097 है और इनमें से 870 मरीज घर पर पृथक रूप से रह रहे हैं। शहर में शुक्रवार को संक्रमण के 272 मामले सामने आये थे, संक्रमण दर 8.39 थी और एक मरीज की मौत हुई थी। वहीं, सोमवार को 259 मामले सामने आये थे और संक्रमण दर 14.3 दर्ज की गई थी।

23 COMMENTS

  1. You can conserve yourself and your stock close being wary when buying panacea online. Some pharmacy websites control legally and offer convenience, reclusion, rate savings and safeguards to purchasing medicines. http://playbigbassrm.com/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here