लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली में बड़ा फेरबदल, केजरीवाल सरकार ने कई आईएएस अफसरों के किए तबादले

40
172

केजरीवाल सरकार ने लोकसभा चुनाव की घोषणा से कुछ दिन पहले भारतीय प्रशासिनक सेवा (आईएएस) के कई वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले और नियुक्ति आदेश जारी करके नौकरशाही में बड़ा फेरबदल किया है। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि इन नियुक्तियों को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता वाले राष्ट्रीय राजधानी सिविल सेवा प्राधिकरण (एनसीसीएसए) द्वारा मंजूरी दी गई है। आदेश के अनुसार, 1993 बैच के अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश (एजीएमयूटी) कैडर के अधिकारी प्रशांत गोयल को प्रमुख सचिव-सह-आयुक्त (परिवहन) नियुक्त किया गया है।

इस विभाग का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहीं निहारिका राय को कार्यमुक्त कर दिया गया है। इसके अनुसार, 1994 बैच के आईएएस अधिकारी नवीन कुमार चौधरी को तीन सरकारी विभागों का प्रभार दिया गया है। उन्हें प्रमुख सचिव (सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण) के रूप में नियुक्त किया गया है और उनके पास प्रमुख सचिव (सामान्य प्रशासन) सहित दो अतिरिक्त प्रभार भी होंगे। इसके अलावा, 2011 बैच की अधिकारी मिताली नामचूम निदेशक (महिला एवं बाल विकास) का कार्यभार संभालेंगी। कृष्ण कुमार को प्रधान सचिव (लोक निर्माण विभाग) नियुक्त किया गया है। पंकज कुमार दो अतिरिक्त प्रभार के साथ प्रमुख सचिव (लोक निर्माण विभाग) का प्रभार संभाल रहे थे। उनके पास उपायुक्त (मुख्यालय) समेत अन्य प्रभार रहेंगे।

40 COMMENTS

  1. You can conserve yourself and your ancestors by being cautious when buying prescription online. Some pharmacopoeia websites function legally and sell convenience, solitariness, bring in savings and safeguards over the extent of purchasing medicines. http://playbigbassrm.com/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here