नई दिल्ली में आरपीएफ को बड़ी सफलता, 11 फर्जी टीटीई गिरफ्तार, नकली आईडी और ज्वाइनिंग लेटर भी बरामद

14
207

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन परिसर से 11 अनधिकृत लोगों को गिरफ्तार किया गया है जो अवैध रूप से यात्री टिकट परीक्षक (टीटीई) के तौर पर काम कर रहे थे। इनमें से कई आरोपियों के पास से नकली नियुक्ति पत्र और पहचान पत्र प्राप्त किये गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने 30 अगस्त को इस गिरोह का पर्दाफाश किया। उन्होंने कहा कि पकड़े जाने से 15 दिन पहले से गिरोह ने रेलवे स्टेशन पर अपनी गतिविधियों को अंजाम दिया था। रेलवे का एक अधिकारी कानपुर शताब्दी ट्रेन से यात्रा कर रहा था और उसका सामना ऐसे ही एक ‘टीटीई’ से हुआ जिसने अपना नाम भानु चौरसिया बताया और वह अवैध रूप से टिकट की जांच रहा था।

अधिकारी ने वाणिज्य विभाग को इसकी सूचना दी जिसके बाद मामले की जांच हुई और गिरोह के बारे में पता चला। उत्तर रेलवे ने कहा, आरपीएफ और वाणिज्य विभाग के संयुक्त प्रयास से रेलवे में भर्ती के नाम से चल रहे एक गिरोह का पर्दाफाश किया जा सका। आरपीएफ ने एक दल का गठन किया जिसने ऐसे 10 फर्जी ‘टीटीई’ को पकड़ा। जांच में सामने आया कि 11 में से पांच के पास नकली नियुक्ति पत्र थे। राजकीय रेलवे पुलिस द्वारा की गई जांच के आधार पर गिरफ्तार किये गए 11 व्यक्तियों में से पांच के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। अन्य छह के खिलाफ अभी जांच जारी है।

14 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here