छापे में बरामद नकदी दिखाती है कि कांग्रेस ने किस प्रकार से भ्रष्टाचार की परंपरा को जिंदा रखा: भाजपा

30
144

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू से जुड़े कुछ परिसरों से बरामद नकदी यह दिखाती है कि किस प्रकार से कांग्रेस ने पीढ़ी दर पीढ़ी भ्रष्टाचार की परंपरा को जारी रखा है। अधिकारियों ने बताया कि बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड और उससे जुड़ी संस्थाओं के खिलाफ आयकर विभाग के छापे में अब तक भारी मात्रा में नकदी बरामद की गई है। ये छापे साहू से जुड़े परिसरों में भी मारे गए हैं। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को कहा कि जब्त की गई रकम 290 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है जो किसी भी एजेंसी द्वारा एक ही अभियान में बरामद किए गए काले धन का अब तक का सबसे बड़ा भंडार होगा। भाजपा मुख्यालय में पार्टी नेता एवं केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने संवाददाताओं से कहा, साहू के पास से जब्त की गई नकदी अब तक भ्रष्ट व्यक्तियों से जब्त की गई नकदी की सबसे बड़ी खेप है। इससे पता चलता है कि कांग्रेस ने किस तरह पीढ़ी दर पीढ़ी भ्रष्टाचार फैलाया है और भ्रष्टाचार की परंपरा को जीवित रखा गया है।

उन्होंने कहा, केवल एक कांग्रेस नेता के पास से 300 करोड़ रुपये बरामद हुए और गिनती अभी भी जारी है। कल्पना कीजिए कि अगर कांग्रेस के सभी भ्रष्ट नेताओं को साथ मिलाया जाए तो कितने नोट बरामद होंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता भ्रष्टाचार के लिए तंत्र में खामियां ढूंढते हैं। लेखी ने कहा कि साहू झारखंड से कांग्रेस के तीन बार के राज्यसभा सदस्य हैं,साथ ही लेखी ने दावा किया कि साहू कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के काफी करीब हैं। लेखी ने कहा राहुल से मेरा सवाल है कि उसके जैसा व्यक्ति आपकी भारत जोड़ो यात्रा में क्या कर रहा था। उन्होंने उसे तीन बार सांसद बनाया। मेरा सोनिया गांधी से सवाल है कि उन्होंने इस व्यक्ति को तीन बार राज्यसभा के लिए कैसे निर्वाचित होने दिया जो दो बार लोकसभा चुनाव हार चुका है। लेखी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता एटीएम की तरह काम करते हैं। भाजपा नेता ने सवालिया लहजे में कहा, शराब कारोबारी धीरज साहू किसका एटीएम था, जो गहरे भ्रष्टाचार में शामिल है और 300 करोड़ रुपये से अधिक की रकम मिली है।

30 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here