आज से दो दिवसीय केरल की यात्रा पर जाएंगे भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा

15
221

नई दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा संगठनात्मक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने और पार्टी की राजनीतिक पहुंच बढ़ाने के लिए विभिन्न क्षेत्रों की यात्रा जारी रखते हुए रविवार से केरल के दो-दिवसीय दौरे पर रहेंगे। भाजपा के मुख्य प्रवक्ता अनिल बलूनी ने कहा कि नड्डा पार्टी की कई महत्वपूर्ण बैठकों में हिस्सा लेंगे और राज्य में संगठन के नए जिला कार्यालयों का उद्घाटन करेंगे। नड्डा रविवार को एर्नाकुलम में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो प्रसारण मन की बात सुनेंगे।

बलूनी ने कहा कि वह केंद्र की कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत करेंगे और श्री नारायण गुरु तीर्थ केंद्र भी जाएंगे। नड्डा रविवार को नागमपदम में कोट्टायम भाजपा जिला कार्यालय का उद्घाटन करेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। वह सोमवार को थायकॉड में एक और जिला भाजपा कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा इस समय केरल से होकर गुजर रही है। नड्डा शुक्रवार से तमिलनाडु के दो-दिवसीय दौरे पर हैं।

15 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here