एमसीडी सदन में हंगामे के खिलाफ भाजपा का महात्मा गांधी के स्मारक के पास धरना

30
236

दिल्ली भाजपा ने नगर निगम की बैठक में आप पार्षदों द्वारा किए गए कथित हंगामे को लेकर शनिवार को राजघाट स्थित महात्मा गांधी स्मारक के पास धरना दिया और मुद्दे की जांच के लिए एक समिति के गठन की मांग की। पार्टी ने कहा कि आम आदमी पार्टी के उन 13 विधायकों के खिलाफ कथित तौर पर हंगामा करने और भाजपा पार्षदों पर हमला करने के लिए कार्रवाई की जानी चाहिए जिन्हें दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के सदन में मनोनीत किया गया है।

दिल्ली भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने उपराज्यपाल वी के सक्सेना से शुक्रवार को एमसीडी हाउस में हुई हिंसा की जांच के लिए एक समिति गठित करने का आग्रह किया। आप पार्षदों ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) सदन की बैठक में ‘एल्डरमेन’ की शपथ का विरोध किया था, जो एक हंगामे में तब्दील हो गया जिसमें कई लोग घायल हो गए। सचदेवा ने आरोप लगाया, लोकतंत्र के इतिहास में यह बेहद शर्मनाक दिन था जब आम आदमी पार्टी के अनियंत्रित पार्षदों ने एमसीडी सदन की बैठक में दुर्व्यवहार किया और आप विधायकों ने उन्हें उकसाया। उन्होंने दावा किया, आप पार्षदों ने कुर्सियां फेंकी, पीठासीन अधिकारी से माइक छीन लिया, मेजों पर चढ़ गए और दूसरों को अपशब्द कहे, यह दर्शाता है कि आम आदमी पार्टी किस तरह की राजनीति कर रही है।

सांसद हर्षवर्धन और रमेश बिधूड़ी सहित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने आप की आलोचना करते हुए कहा, शुक्रवार को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की बैठक में उसके पार्षदों की गुंडागर्दी ने उसका अराजक चेहरा उजागर कर दिया। बिधूड़ी ने कहा, केजरीवाल ने महात्मा गांधी का नाम लेकर आम आदमी पार्टी बनाई। आप के पार्षदों ने एमसीडी सदन में जो किया उससे गांधी की आत्मा को जरूर दुख हुआ होगा। हंगामे के कारण एमसीडी सदन की बैठक स्थगित कर दी गई और मेयर व डिप्टी मेयर के साथ-साथ नगर निकाय की स्थायी समिति के सदस्यों का चुनाव नहीं हो सका।

शुक्रवार को एमसीडी सदन में हुई झड़प में भाजपा और आप ने एक-दूसरे पर अपने पार्षदों पर हमला करने का आरोप लगाया। आप ने आरोप लगाया कि भाजपा ने महापौर और उप महापौर के चुनाव में ‘एल्डरमेन’ को वोट देने का अधिकार दिलाने के लिए सबसे पहले ‘एल्डरमेन’ को शपथ दिलाई। दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने आरोप लगाया कि सभी पार्षदों और आप के 13 विधायकों ने बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर द्वारा लिखित संविधान का अपमान किया। दिल्ली भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने उपराज्यपाल को पत्र लिखकर दिल्ली नगर निगम अधिनियम की धारा 79 के तहत एमसीडी सदन की अगली तीन बैठकों से आम आदमी पार्टी के मनोनीत 13 विधायकों को निलंबित करने की मांग की है।

30 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here