बिहार में कांग्रेस की आसन्न हार से ध्यान भटकाने के लिए आयोजित की जा रही राहुल की विरोध सभा: भाजपा

0
21

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता आर. अशोक ने कथित ‘वोट चोरी’ के खिलाफ अगले सप्ताह बेंगलुरु में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की प्रस्तावित विरोध सभा के बारे में बृहस्पतिवार को कहा कि बिहार के आगामी चुनावों में कांग्रेस की आसन्न हार से ध्यान भटकाने के लिए यह सभा आयोजित की जा रही है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष गांधी ने हाल ही में दावा किया था कि कांग्रेस ने कर्नाटक के एक संसदीय क्षेत्र का अध्ययन करके “वोट चोरी” का पता लगाया है। वह पांच अगस्त को यहां एक विरोध सभा में भाग लेंगे।

उपमुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डी के शिवकुमार ने 30 जुलाई को कहा था कि विरोध का स्थान और कार्यक्रम की प्रकृति – रैली, विरोध प्रदर्शन या मार्च- बृहस्पतिवार को एक बैठक के बाद तय की जाएगी। उन्होंने शहर में इस तरह के आयोजनों के लिए “तकनीकी मुद्दों” और अदालत के निर्देशों का हवाला दिया। अशोक ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”राहुल गांधी जिसे विरोध प्रदर्शन कह रहे हैं, वह बिहार में कांग्रेस की आसन्न हार से ध्यान भटकाने के प्रयास का हिस्सा है। अगर कर्नाटक में गड़बड़ी के वास्तविक सबूत हैं, तो वह एक साल से अधिक समय तक चुप क्यों रहे?