राहुल गांधी का विदेशी धरती से भारत विरोधी बयान कांग्रेस की नीयत पर सवाल : भाजपा

0
10

भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा में नेता विपक्ष एवं कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर विदेशी धरती से एक बार फिर देश विरोधी कृत्यों में शामिल होने और बयान जारी करने का आरोप लगाते हुये कांग्रेस की नीयत पर सवाल उठाया है। भाजपा प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने पार्टी मुख्यालय में शनिवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में श्री गांधी की संसद सत्र के दौरान जर्मनी में ‘ग्लोबल प्रोग्रेसिव’ अलायंस में भाग लेने पर निशाना साधा। त्रिवेदी ने कहा कि यह सभी लोग जानते हैं कि कांग्रेस नेता गांधी विदेश यात्रा पर जाते रहते हैं और वहां से भारत विरोधी बयान भी जारी करते हैं। त्रिवेदी ने कहा कि उनके पारिवारिक सलाहकार सैम पित्रोदा ने शुक्रवार को एक साक्षात्कार में कहा कि कांग्रेस पार्टी ग्लोबल प्रोग्रेसिव अलायंस नामक एक गठबंधन का हस्सिा है और उसी में भाग लेने के लिए राहुल गांधी जी जर्मनी गए थे।

उन्होंने कहा कि यह संस्था ऐसे संगठन से जुड़ा हुआ है, जो भारत विरोधी शक्तियों के साथ और भारत विरोधी बातों को स्थापित करने वाले अनेक संगठनों के नेटवर्क का हिस्सा है। इससे यह साफ हो जाता है कि गांधी भारत विरोधी बयान रणनीति के तहत जारी करते हैं। त्रिवेदी ने कहा कि गांधी जर्मनी यात्रा के दौर सेंट्रल यूरोपियन यूनिवर्सिटी की प्रेसिडेंट कार्नेलिया वुल से मिले थे और यह सभी को मालूम है कि सेंट्रल यूरोपियन यूनिवर्सिटी जॉर्ज सोरोस की ओपन सोसाइटी फाउंडेशन से वत्तिीय अनुदान लेती है। उन्होंने कहा कि पित्रोदा ने स्वयं इस बात का खुलासा किया है कि गांधी इस संस्था के प्रेसिडियम (अध्यक्ष के समकक्ष) हैं और वो स्वयं (सैम पित्रोदा) उसके सदस्य हैं। त्रिवेदी ने कहा. पित्रोदा से जब भी जॉर्ज सोरोस के साथ रिश्तों को लेकर और उनसे जुड़े लोगों के साथ वो उठने-बैठने को लेकर सवाल पूछा जाता है तो वह कहते हैं कि मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।

आज मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि आपको किसकी परवाह है, किसके कहने पर संसद सत्र के दौरान गांधी विदेश जाते हैं। त्रिवेदी ने कहा कि भाजपा, कांग्रेस पार्टी से पूछना चाहती है कि क्या आप भारत विरोधी भारत विरोधी वैश्विक ताकतों के नापाक गठजोड़ के सदस्य बन गए हैं। त्रिवेदी ने कहा कि गांधी जी ने भारत के प्रतद्विंदी देशों की बहुत बार तारीफ है। जबकि भारत के समर्थन में उन्होंने एक भी बयान नहीं दिया है। इस पर भाजपा नेता ने तंज कसते हुये कहा कि इससे यह समझ में आता है कि कांग्रेस पराजय से कुंठाग्रस्त है।