लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली में सोशल मीडिया के जरिए मतदाताओं तक पहुंच बढ़ाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अगले सप्ताह सोशल मीडिया ‘इन्फ्लुएंसर’ की एक बड़ी बैठक आयोजित करेगी। भाजपा के नेताओं ने शनिवार को यह जानकारी दी। भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि लोगों तक किसी भी संदेश को पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया एक बहुत ही शक्तिशाली एवं प्रभावशाली उपकरण है तथा एक्स, फेसबुक और व्हाट्सएप जैसे मंचों पर बड़ी संख्या में उपयोगकर्ता हैं, जिन तक पहुंचने की जरूरत है।
उन्होंने कहा, ” इन्फ्लुएंसर की यह बैठक हमें विभिन्न सोशल मीडिया मंचों पर समन्वित, संगठित प्रचार और अभियान के लिए हमारा समर्थन करने वालों को एक साथ लाने में मदद करेगी।” उन्होंने कहा कि इस बैठक में करीब एक हजार इन्फ्लुएंसर के शामिल होने की उम्मीद है। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर विभिन्न क्षेत्रों के ऐसे लोग हैं, जो सक्रिय रूप से अपने विचार और राय व्यक्त करने के लिए विभिन्न मंचों का उपयोग करते हैं और बड़ी संख्या में उनके फॉलोअर हैं। पार्टी के एक अन्य नेता के मुताबिक इस बैठक में भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं के शामिल होने की संभावना है।