नई आबकारी नीति के खिलाफ दिल्ली विधानसभा के बाहर धरना देगी भाजपा

30
230

दिल्ली भाजपा ने कहा कि वह नई आबकारी नीति के खिलाफ कल यहां दिल्ली विधानसभा के बाहर धरना प्रदर्शन करेगी। भाजपा की दिल्ली इकाई के महासचिव हर्ष मल्होत्रा ​​ने आरोप लगाया कि नई आबकारी नीति के तहत जिस तरह से दिल्ली सरकार ने भ्रष्टाचार किया, भाजपा तब तक उसके खिलाफ सवाल उठाती रहेगी जब तक कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली के उपमुख्यमंत्री सिसोदिया को पार्टी से बर्खास्त नहीं कर देते। हमारा विरोध तब तक जारी रहेगा।

मल्होत्रा ​​ने कहा कि दिल्लीवासी जानना चाहते हैं कि आखिर क्या मजबूरी थी कि केजरीवाल ‘ब्लैक लिस्टेड ‘कंपनियों को भी टेंडर देने से पीछे नहीं हटे। आबकारी नीति से जुड़े ऐसे तमाम सवालों का जब तक सिसोदिया या केजरीवाल जवाब नहीं देंगे, तब तक भाजपा की लड़ाई जारी रहेगी।

30 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here